Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Thailand New PM Patongtarn Shinawatra : थाईलैंड की PM बनीं पैतोंगतार्न शिनावात्रा,बनीं देश की सबसे युवा नेता

Thailand New PM Patongtarn Shinawatra : थाईलैंड की PM बनीं पैतोंगतार्न शिनावात्रा,बनीं देश की सबसे युवा नेता

By अनूप कुमार 
Updated Date

Thailand new Prime Minister Patongtarn Shinawatra : थाईलैंड की संसद ने पैतोंगतार्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया है। वह देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। 2 दिन पहले ही थाईलैंड की सर्वोच्च अदालत ने प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से बर्खास्त कर दिया था। उन पर नैतिक नियमों का उल्लंघन करके एक पूर्व अपराधी की कैबिनेट में नियुक्ति करने का आरोप था।

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र

37 साल की पैतोंगतार्न थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं। उनके पिता के अलावा, उनकी चाची यिंगलक भी थाईलैंड की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, वह देश की सबसे युवा और दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।

बैंकॉक में अपने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए, पैतोंगतार्न ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह इस निर्णय से “सम्मानित” महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा “मैं इस पद पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी,” ।  वहीं  शिनावात्रा के परिवार की भी थाईलैंड की राजनीति में अच्छी पकड़ रही है, यही वजह है कि उन्हें जनता का खासा समर्थन मिलता है।

आपको बता दें कि पैतोंगतार्न के सामने कई चुनौतियाँ होंगी। थाईलैंड की अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही है और उनकी पार्टी की लोकप्रियता में कमी आई है।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल
Advertisement