Thailand PM Shrestha Thavisin : थाईलैंड के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को बर्खास्त कर दिया है। देश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्रेष्ठा थाविसिन को जेल की सजा काट चुके एक मंत्री की नियुक्ति करके “घोर” नैतिकता का उल्लंघन करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद देश में राजनीतिक उथल-पुथल और सत्तारूढ़ गठबंधन में उथल-पुथल की आशंका पैदा हो गई है।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
अदालत ने एक सप्ताह पहले मुख्य विपक्षी दल को भंग करने का आदेश दिया था।
श्रेथा के खिलाफ नौ जजों वाली संवैधानिक पीठ ने 5:4 के विभाजित मत के साथ निर्णय सुनाया। जब तक संसद नए प्रधानमंत्री को पद ग्रहण करने की मंजूरी नहीं दे दे तब तक मौजूदा कैबिनेट कार्यवाहक आधार पर बनी रहेगी।