Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में प्रशासन ने झोंक दी पूरी ताकत, आठ टीमें गठित करने के बाद इस तरह मिली सफलता

कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में प्रशासन ने झोंक दी पूरी ताकत, आठ टीमें गठित करने के बाद इस तरह मिली सफलता

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मेरठ की कमिश्वर सेल्वा कुमारी जे का कुत्ता रविवार की शाम को अचानक गुम हो गया। कुत्ते के गुम होने की खबर जैसे ही पुलिस और नगर निगम को लगी वो ढुंढने में जुट गए।

पढ़ें :- नवविवाहिता का फांसी पर लटका मिला शव, नाराज परिजनों ने ससुराल में लगाया आग, सास ससुर की जिंदा जलकर मौत

कई टीमें हाथ में कुत्ते की फोटो को लेकर हर घर में पूछताछ करते रहे। जब रविवार से सोमवार तक दिनभर कुत्ते को ढूंढते रहे। काफी मशक्कत के बाद कुत्ता न मिला को कमिश्नर ने खूब फटकार लगाई। आखिरकार सोमवार की शाम को कुत्ता मिलने के बाद तलाश में जुटी टीमों ने राहत की सांस ली।

पढ़ें :- Free ration distribution:15 मार्च से 29 मार्च तक होगा फ्री राशन वितरण, चीनी भी मिलेगी

कुत्ता मिल जाने के बाद कमिश्नर ने बताया कि उनका डॉग कहीं चला गया था। अब वापस लौट आया है। आपको बता दें कि कमिश्नर के कैंप कार्यालय से सिविल लाइन पुलिस और नगर निगम को हस्की डॉग के गुम होने की सूचना दी गई थी।

सिविल लाइन पुलिस और नगर निगम को सूचना दी गई

कर्मचारियों और पुलिस का कहना है कि कमिश्नर का साइबेरियन हस्की ब्रीड का डॉग था । जो रविवार को गुम हो गया था। बंगले में तैनात कर्मचारियों और जवानों ने पहले बंगले के अंदर कुत्ते को ढूंढा गया जब नहीं मिला तो सिविल लाइन पुलिस और नगर निगम को सूचना दी गई।

 

 

पढ़ें :- Lucknow News: गोमतीनगर स्टेशन का नाम बदलकर रखा जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी, इन चौराहों का भी बदला जाएगा नाम
Advertisement