Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. वायुसेना मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट कर ले जा रही थी हेलीकॉप्टर, अचानक गिरकर हुआ क्रैश

वायुसेना मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट कर ले जा रही थी हेलीकॉप्टर, अचानक गिरकर हुआ क्रैश

By Abhimanyu 
Updated Date

Airlifted Helicopter Crash: वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर (Mi-17 Helicopter) से शनिवार को तकनीकी रूप से खराब क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर (Crystal Aviation Helicopter) को गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। लेकिन, इस दौरान खराब हेलीकॉप्टर गिरकर क्रेश हो गय। अब इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस घटना से किसी तरह के जानमाला का नुकसान होने की खबर नहीं है।

पढ़ें :- Nepal Earthquake : नेपाल में 4.8 तीव्रता से आया भूकंप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की कांपी धरती

दरअसल, क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर (Crystal Aviation Helicopter) की 24 मई 2024 को केदारनाथ हेलीपैड पर तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई थी। उस समय पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को किसी तरह सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। जिसके बाद आज सुबह इस हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान यह बड़ा हादसा हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब हेलीकॉप्टर को हैंग कर शनिवार सुबह करीब सात बजे वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। इस दौरान जब एमआई-17 हेलीकॉप्टर थोड़ा आगे बढ़ा, तो हवा के प्रभाव और हेलीकॉप्टर के वजन के कारण उसका बैलेंस बिगड़ने लगा। ऐसे में एमआई-17 के पायलट ने खतरे को भांपते हुए और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना ही सही समझा।

बताया जा रहा है कि एमआई-17 के पायलट ने थारू कैंप के पास एक खाली स्थान पर खराब हेलीकॉप्टर को ड्रॉप कर दिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने पुष्टि की है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पढ़ें :- Big Accident : उत्तरखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी; अब तक 20 लोगों की मौत
Advertisement