नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Film Director Anurag Kashyap) को उनके बेबाक अंदाज और बिना लाग-लपेट के बयानों के लिए जाना जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) को अलविदा कह दिया है। इसकी वजह थी मार्च 2025 में उनका मुंबई छोड़कर किसी और शहर में बसना है।
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस का रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असमर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'
हेटर्स को दिया ये जवाब
इसके बाद फैंस और मीडिया में चर्चा शुरू हो गई कि क्या अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अब फिल्में नहीं बनाएंगे? लेकिन अनुराग ने इन सभी अफवाहों का करारा जवाब देते हुए एक्स पर लिखा-“जो लोग सोचते हैं कि मैं हारकर भाग गया हूं, उन्हें बता दूं कि मैं यहीं हूं। मैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से भी ज्यादा व्यस्त हूं। 2028 तक की मेरी डेट्स फुल हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा है।
I have relocated cities.i have not left filmmaking . For all the people who think I am frustrated and gone . I am here and I am busier than shah rukh khan ( I have to be, I don’t make
As much money) I don’t have dates until 2028. I have five directorial hopefully coming out… — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 17, 2025
पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
मुंबई छोड़ने की बताई वजह
एक इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि उन्होंने मुंबई इसलिए छोड़ी क्योंकि इंडस्ट्री का माहौल बहुत “टॉक्सिक” (जहरीला) हो गया है। उन्होंने कहा था कि हर कोई 500-800 करोड़ की फिल्मों की दौड़ में है। रचनात्मकता खो चुकी है। शहर सिर्फ इमारतों से नहीं बनता, वहां के लोगों से बनता है। लेकिन यहां के लोग एक-दूसरे को नीचे गिराने में लगे हैं।
फिल्म ‘फुले’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ब्राह्मण समुदाय के विरोध के बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई। फिल्म की टीम तो इस पर नाराजगी जाहिर कर ही चुकी है। अब निर्देशक अनुराग कश्यप ने इसे लेकर कायदे से सेंसर बोर्ड और सरकार को सुनाया है।
पढ़ें :- कैलाश खेर के ‘हे री सखी मंगल गाओ री’ गीत की कहानी जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे माथा, शादी में इस गाने का धड़ल्ले से होता है इस्तेमाल
सरकार ने फिल्म को इसलिए बैन किया कि वो शीशे में खुद अपनी शक्ल देखकर है शर्मिंदा
बॉलीवुड से दूरी बना चुके अनुराग ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘पंजाब 95’, ‘टीस’, ‘धड़क 2’, ‘फुले’। मुझे नहीं पता और कितनी फिल्में ब्लॉक हो रखी हैं, जो इस जातिवादी और धर्मवादी सरकार के एजेंडे को दिखाती है। सरकार ने इन फिल्मों को इसलिए बैन किया है कि वो शीशे में खुद अपनी शक्ल देखकर शर्मिंदा है। इतने ज्यादा शर्मिंदा हैं कि इस बारे में बात ही नहीं कर पा रहे। भला एक फिल्म से उन्हें इतनी परेशानी क्यों हैं?’
आपकी क्यों सुलग रही है?
अनुराग आगे लिखते हैं, ‘धड़क 2’ की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि मोदी जी ने भारत में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है और उसी आधार पर ‘संतोष’ भी भारत में रिलीज नहीं हुई। अब ब्राह्मण को दिक्कत हो रही है ‘फुले’ से। भैया, जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण। कौन हो आप? आपकी क्यों सुलग रही है? जब कास्ट सिस्टम था नहीं तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई क्यों थे।’
आप बाह्मण लोग हो या फिर आपके बाप हैं : अनुराग
अनुराग यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘या तो आपका ब्राह्मणवाद है ही नहीं, क्योंकि मोदी, जिनके हिसाब से भारत में जाति व्यवस्था नहीं है? या सब लोग मिलके सबको बेवकूफ बना रहे हो। भाई मिलकर तय कर लो। भारत में जातिवाद है या नहीं। लोग बेवकूफ नहीं है। आप बाह्मण लोग हो या फिर आपके बाप हैं, जो ऊपर बैठे हैं, तय कर लो।’
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
पूरे सिस्टम में हो रही है धांधली
अनुराग लिखते हैं, ‘मेरा सवाल ये है कि जब फिल्म सेंसर बोर्ड के पास जाती है तो उसमें चार बोर्ड के सदस्य होते हैं। उनके अलावा बाकी समूहों के पास फिल्म कैसे पहुंच जाती है, जबकि उनके पास तो फिल्म की पहुंच भी नहीं होती। ये पूरे सिस्टम में धांधली हो रही है।’
सेंसर बोर्ड ने कराए थे फिल्म में कई बदलाव
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके अनंत नारायण महादेवन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट वायरल हुआ था। इसमें बोर्ड की तरफ से 12 बदलाव सुझाए गए थे। कई संवाद डिलीट करने को और कुछ को छोटा करने को कहा गया था। पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
इसी में अनुराग ने बताया कि इस साल उनकी 3 से 5 फिल्में रिलीज हो सकती हैं। साथ उन्होंने कहा कि वो हर रोज 3 फिल्में रिजेक्ट कर रहे हैं, वो काफी ज्यादा बिजी हैं। वो जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘डकैत’ में नजर आएंगे, जिसमें वो एक इंस्पेक्टर स्वामी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष भी मुख्य किरदार में हैं। इससे पहले अनुराग ‘युद्ध’, ‘लियो’ और ‘महाराजा’ जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं।