Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘आई एम ए सोल्जर्स वाइफ’ पुस्तक का सेना प्रमुख भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया विमोचन

‘आई एम ए सोल्जर्स वाइफ’ पुस्तक का सेना प्रमुख भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया विमोचन

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) के साथ बलिदान होने वाले सैन्य अधिकारी की पत्नी गीतिका लिडर (Geetika Lidder) ने एक किताब लिखी है। उनकी पुस्तक का विमोचन सेना प्रमुख भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief Indian Army Chief General Upendra Dwivedi) ने किया। यह पुस्तक दिवंगत ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिडर की पत्नी गीतिका लिडर द्वारा लिखी गई है, जिनकी दिसंबर 2021 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियों में हुई इस दुर्घटना में पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की भी मृत्यु हो गई थी।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी देश का पूरा धन खींचकर अंबानी और अडानी के हाथों में दे रहे हैं और गरीबों को भूखा मारना चाहते हैं: राहुल गांधी

गीतिका ने ‘आई एम ए सोल्जर्स वाइफ’ (I am a Soldier’s Wife) शीर्षक से जो किताब लिखी है, इसके संबंध में सेना प्रमुख ने कहा कि इसका शीर्षक ‘आई एम ए सोल्जर्स वाइफ’ (I am a Soldier’s Wife)  बेहद उपयुक्त है। ये किताब न केवल एक सैनिक के जीवन को बल्कि एक समर्पित पति, एक पोषित पिता और सामान्य रूप से भारतीय सेना (Indian Army) और विशेष रूप से जेएंडके राइफल्स रेजिमेंट (J&K Rifles Regiment)  के एक महत्वाकांक्षी सैनिक का सार प्रस्तुत करती है।

उन्होंने नेतृत्व के बारे में बात की और चार प्रमुख गुणों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चार सी कहता हूं। वह है चरित्र। योग्यता। आचरण और प्रतिबद्धता। अगर मैं यहां उल्लेख करूं कि ये चार सी शायद लखविंदर के व्यक्तित्व से प्रेरित थे तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। ब्रिगेडियर लिद्दर की सेवा पर विचार करते हुए उन्होंने कहा,कि एक ऐसा व्यक्ति जिसका जीवन साहस, निष्ठा, उपलब्धियों और पेशे के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण था।  उन्होंने कहा,कि दुखद दुर्घटना में पहले सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनका अचानक चले जाना उन सभी के दिलों में एक अमिट शून्य छोड़ गया है जो उन्हें जानते थे और जिन मूल्यों के लिए वे खड़े थे उनकी प्रशंसा करते थे।

Advertisement