Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सीएम केजरीवाल के दावे को सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय मंत्रालय ने किया खारिज, कहा-कोरोना का ये स्ट्रेन भारत वाला ही है

सीएम केजरीवाल के दावे को सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय मंत्रालय ने किया खारिज, कहा-कोरोना का ये स्ट्रेन भारत वाला ही है

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दावा किया था। इसके साथ ही वहां से आने वाले विमान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। सीएम ने कहा था कि वहां पर पाए जा रहे कोरोना के स्ट्रेन से भारत में तीसरी लहर आ सकती है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

वहीं, इसको लेकर सिंगापुर प्रशासन की तरफ से बयान सामने आया है। सिंगापुर सरकार की तरफ से कहा गया कि ‘B.1.617.2’वैरिएंट हाल में आए कोरोना के कई मामलों में पाया गया है और यह भारत में ही सबसे पहले मिला था। इससे पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र से अपील की थी कि वह सिंगापुर से आने वाली उड़ानों को तुरंत सस्पेंड करे।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

उन्होंने कहा था कि सिंगापुर में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है जो बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भारतीय मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक बयान जारी किया गया और कि इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है।

बयान के मुताबिक, ‘कोई सिंगापुर वेरिएंट नहीं है। कोरोना का B.1.617.2 स्ट्रेन हालिया हफ्तों में कई मामलों में पाया गया है और यह भारत में ही सबसे पहले मिला था।’

 

Advertisement