बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अपकमिंग फिल्म सिकंदर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लंबे समय से इस फिल्म पर काम चल रहा है। डायरेक्टर एआर मुरुगदास इस फिल्म पर खूब मेहनत कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही है कि सलमान के बर्थडे पर इस फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा।
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान के बर्थडे के पर इस फिल्म का टीजर नहीं बल्कि फर्स्ट लुक सामने आएगा। सलमान खान का बर्थडे 27 दिसंबर को है। ऐसे में इस स्पेशल दिन को और भी खास बनाने के लिए वो फैन्स को ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक दिखाने वाले हैं। टीवी शो बिग बॉस में इस बात का खुलासा हुआ है।
Exclusive : #VarunDhawan has officially confirmed that the first look of Sikandar will be revealed on #SalmanKhan‘s birthday
Back to back Dhamaka
25 Dec – #BabyJohn
26 Dec – B’day Trend
27 Dec – #SikandarTeaser pic.twitter.com/K19oba7dYS— 𝐆𝐮𝐥𝐚𝐛 𝐀𝐧𝐬𝐚𝐫𝐢 (@Only_4Salman) December 21, 2024
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए इस शो में पहुंचे थे। जहां उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक सलमान के बर्थडे पर आएगा। बिग बॉस शो में वरुण ने कहा, सलमान भाई के बर्थडे के दिन बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है।
भाई के बर्थ डे 27 दिसंबर को फिल्म सिकंदर का फर्स्ट लुक रिलीज होने वाला है। वरुण की इस बात से जाहिर है कि फिल्म का टीजर नहीं बल्कि फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा। वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी बिग बॉस शो में शामिल हुईं।
ये दोनों भी बेबी जॉन का हिस्सा हैं। कलीस वरुण की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वो इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनका लुक काफी खतरनाक था। सलमान खान भी वरुण धवन की इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस पिक्चर में उनका भी छोटा सा रोल है. दरअसल, वो इस पिक्चर में कैमियो करने वाले हैं।