नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को शुक्रवार को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह की पूर्व मुख्यमंत्री के भिलाई आवास पर छापा मारा था। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक्स पर पोस्ट कर घटनाक्रम की जानकारी दी है।
पढ़ें :- Starlink ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया रेजिडेंशियल प्लान, हार्डवेयर किट खरीदना होगा अनिवार्य
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और ईडी आ गई। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।
ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
पढ़ें :- इंसानियत दिखा मदद करने गए लोग, काल बन कर आई कार, चार की मौत सात घायल
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
(कार्यालय- भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
बता दें आज ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा “जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।”
पढ़ें :- टीम इंडिया को आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा, दूसरे वनडे में हुई थी गलती
जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी।
और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है।
इन…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
पढ़ें :- "इंडिगो के हवाई जहाज उड़ नहीं रहे हैं कि उड़ाए नहीं जा रहे हैं"...अखिलेश यादव ने संसद में उठाया सवाल
क्या है मामला?
ये कितनी भी ताकत लगा लें…
भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा.
जय छत्तीसगढ़! pic.twitter.com/vQc3G2AEpN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला कथित तौर पर फरवरी 2019 में शुरू हुआ था। इस समय डिस्टिलरी से हर महीने 800 पेटी शराब लेकर 200 ट्रक भेजे जाते थे। बताया गया है कि शुरू के समय में प्रत्येक पेटी 2,840 रुपये में बेची जाती थी। बाद में जैसे-जैसे इस ऑपरेशन का विस्तार हुआ, महीने में इसकी मात्रा को दोगुना कर दिया गया और 400 ट्रक भेजे जाने लगे। इसके साथ ही पेटी की कीमत भी बढ़कर 3,880 रुपये हो गई।
जांच में सामने आया कि केवल तीन साल के भीतर ही कथित तौर पर 60 लाख से अधिक पेटी शराब अवैध रूप से बेची गई, जिससे लगभग 2,174.60 करोड़ रुपये का अवैध राजस्व अर्जित हुआ।
पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर मार्केट में आए भूचाल से सेंसेक्स 800 अंक टूटा और निफ्टी ने मारी डबल सेंचुरी, डिफेंस के शेयरों ने लगाया गोता...
रिपोर्ट : सतीश सिंह