Viral video: इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल खूब हो रहा है, जिसमें दूल्हे को अपनी दुल्हन से मजाक करना महंगा पड़ जाता है। ये नजारा जितना हैरतअंगेज है, उतना ही सोशल मीडिया पर हंसी-ठिठोली का विषय भी बन गया है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के स्टेज पर हैं और शादी की रस्में चल रही हैं। वरमाला के बाद दुल्हन अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की कोशिश करती है। लेकिन दूल्हा कुछ मजाक के मूड में दिख रहा है। उसका यही मजाक उस पर भारी पड़ जाता है। गुस्से से लाल हुई दुल्हन कुछ ऐसा कर देती है कि पूरा माहौल कुश्ती में बदल जाता है।
पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
होता यूं है कि जब दो बार की कोशिश के बाद भी दूल्हे का मजाक खत्म नहीं होता, तो दुल्हन उसे उठाकर स्टेज पर ही पटक देती है। इसके बाद दूल्हा वहीं धड़ाम से गिर जाता है। इतने पर भी दुल्हन नहीं रुकती, और वो दूल्हे पर चढ़कर उसकी कुटाई करना शुरू कर देती है। दुल्हन के पटके जाने से नाराज दूल्हा भी पीछे नहीं हटता और उसको पीटने लगता है। दूल्हा दुल्हन के बाल खिंचने की कोशिश करता है। यहां तक की उसके सिर से उसकी चुनरी तक उतार देता है। दुल्हन भी कहां रुकने वाली थी, उसने लात मार-मारकर अपने जीवनसाथी को धो डाला।
जयमाला के समय ज्यादा होशियारी न करें,दुल्हन जो कर रही है करने दें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।
pic.twitter.com/8KSFGTW3az — Sunita Mishra (@me_sunitaa) May 16, 2025
पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है- ‘जयमाला के समय ज्यादा होशियारी न करें, दुल्हन जो कर रही है करने दें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।’ वहीं वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, ‘शादी के समय दुल्हन को जो करना है करने देना चाहिए वरना ऐसी ही हालत हो जाती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सही कहा आपने,अपनी इज्जत अपने हाथ।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या से क्या हो गया देखते देखते।’