Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP के इतिहास में सबसे ज़्यादा बिजली हो रही आपूर्ति लेकिन कुछ अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण के कारण जनसामान्य को हो रही परेशानी: एके शर्मा

UP के इतिहास में सबसे ज़्यादा बिजली हो रही आपूर्ति लेकिन कुछ अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण के कारण जनसामान्य को हो रही परेशानी: एके शर्मा

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, कुछ अधिकारियों के असामयिक व अव्यवहारिक निर्णय और भ्रष्ट आचरण से जानबूझकर नेतृत्व और सरकार को बदनाम करने की कुचेष्टा के कारण जनसामान्य को परेशानी हो रही है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पिछले तीन वर्षों से उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे ज़्यादा बिजली आपूर्ति हो रही है। इतना ही नहीं, पूरे देश में किसी भी राज्य से ज़्यादा बिजली लगातार तीन साल से हम दे रहे हैं। और इन आंकड़ों की पुष्टि भारत सरकार एवं सभी संबंधित राष्ट्रीय एजेंसियों ने बार-बार किया है।

लेकिन कुछ अधिकारियों के असामयिक व अव्यवहारिक निर्णय, कुछ कर्मियों की लापरवाही, बदज़बानी, भ्रष्ट आचरण, विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा में कमी, जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अलोकतांत्रिक रवैया तथा अपने वचनों और कर्मों से जानबूझकर नेतृत्व और सरकार को बदनाम करने की कुचेष्टा के कारण जनसामान्य को परेशानी हो रही है।

उन्होंने आगे कहा, साथ ही दुष्प्रचार में निरंतर लगे हुए लोगों को ऊर्जा विभाग को बदनाम करने की अपनी दुष्प्रवृत्तियां चलाने का मौका मिल रहा है। बेहतर विद्युत आपूर्ति और बेहतर उपभोक्ता सेवा के लिए हर स्तर पर और ख़ास करके उच्च प्रबंधन को बार-बार लिखित और मौखिक रूप से मैंने कहा है। फिर भी परिस्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। उसकी वजह से रात-दिन पुरुषार्थ कर निर्बाध बिजली देने का प्रयास करने वाले ऊर्जा परिवार के बहुतायत लोगों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। इसलिए सभी स्तर पर ‘बबूल’ जैसे ऐसे कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

 

Advertisement