बलरामपुर। अवैध धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर ईडी की टीम बलरामपुर पहुंची और छांगुर के कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया। इसके साथ ही वहां पर नोटिस भी चस्पा की गयी है। इस नोटिस में कई बातों का जिक्र किया गया है। इससे पहले गुरुवार को ईडी की टीम ने उसके 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें ईडी को कई अहम सुराग हाथ लगे थे।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
बताया जा रहा है कि, छांगुर के गिरोह से जुड़े नीतू और नवीन रोहरा से जुड़े कई अहम रिकार्ड ईडी के हाथ लगे हैं। ईडी की ओर से आसवी बुटीक पर चस्पा किए गए नोटिस से कई राज खुल रहे हैं। यही नहीं, छांगुर ने मुंबई में एक कांम्प्लेक्स का सौदा भी किया था। ईडी छांगुर से जुड़ी कई अन्य संपत्तियों को भी खंगाल रही है।
ईडी की टीम ने गुरुवार को छांगुर और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। बलरामपुर से लेकर मुंबई तक छांगुर के 15 ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की 15 टीमों ने छांगुर बाबा के 12 ठिकाने पर एक्शन लिया। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे पूरी प्लानिंग के तहत एक साथ शुरू की गई, ताकि किसी को भागने का मौका नहीं मिले। इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले सुराग ईडी के हाथ लगे हैं।