पटना: राजद नेता और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, रेल मंत्री रहते हुए लालू जी ने गरीबों के लिए काम किया लेकिन पीएम मोदी ने ऐसी स्थित कर दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले लेकिन रेल हादसे जरूर हो जाते हैं।
पढ़ें :- Train Accident : कोलकाता में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था। हर बजट में वे रेलवे का किराया कम करते थे, जो गरीब AC में यात्रा नहीं कर पाते थे उनके लिए उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेन शुरू की लेकिन अब प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति कर दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले लेकिन समय पर रेल हादसा जरूर हो जाता है।