Govinda and Krushna Abhishek : एक समय बॉलीवुड सबसे चहिते अभिनेता रहे गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को कौन नहीं जानता। कृष्णा ने अपनी काबिलियत के दम पर एक सफल कॉमेडियन के रूप में पहचान बनाई है। कई टीवी शो में कृष्णा अपने मामा गोविंदा की फिल्मों के गानों पर ठुमके लगाते नजर आए हैं। हालांकि, कृष्णा-गोविंदा के झगड़े काफी सुर्खियों में रहे हैं। जिसकी वजह अब सामने आ चुकी है।
पढ़ें :- Arti Singh Pregnancy: इशारों इशारों में भाई कृष्णा अभिषेक ने कही आरती की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ी बात, देखें वीडियो
दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गोविंदा बता रहे हैं कि उनके और कृष्ण के बीच झगड़े की शुरुआत कहां से हुई। वीडियो में अभिनेता कहते हैं- ‘कृष्णा के बच्चे पैदा हुए, तो मैं देखने के लिये हॉस्पिटल गया। सुनीता को साथ लेकर गया था। ‘हमने उन्हें ऐसे तो देख लिया, लेकिन जब पास गये तो पता चला कि कोई भी बच्चों के करीब नहीं जा सकता है। मना किया गया।’
गोविंदा आगे कहते हैं- मैंने कहा कि हो सकता है सुनीता इंफेक्शन की वजह से मना किया गया हो। मैंने उसे ये बात चार बार बताई कि मैं बच्चों को देखकर आया हूं। वो मानता ही नहीं है। वो कहीं भी इंटरव्यू करता है, तो यही कहता है कि मेरे बच्चे देखने नहीं आए।’ इसके बाद दोनों मामा-भांजे के रिश्ते में कई गलतफहमी पैदा हुईं, जिसकी वजह से दोनों सालों तक दूर रहे।
फिलहाल, अब दोनों के बीच मनमुटाव खत्म हो चुका है। हाल में 25 अप्रैल को गोविंदा अपनी भांजी और टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी में पहुंचे थे। हुई। जिसमें गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते की नई शुरुआत हुई।