Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सड़क को ही बना लिया स्टैंड,व्यापारियों से रोज नोकझोंक,जिम्मेदार मौन

सड़क को ही बना लिया स्टैंड,व्यापारियों से रोज नोकझोंक,जिम्मेदार मौन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: इंडो-नेपाल सीमा सोनौली के इंडिया गेट के ठीक पास प्राइवेट कार, टेंपो और ई रिक्शा चालकों नें सड़क किनारे ही अघोषित स्टैंड बना लिया है। दर्जनों की संख्या में हर समय सड़क के किनारे वाहनों के खड़ा रहने से जाम की हालत बनी रहती है। दुकानों के सामने जाम लगने से व्यापारियों से रोज नोकझोंक होती है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस अफसरों से की गई, लेकिन यह समस्या दूर नहीं हो रही है। सोनौली व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि एसएसबी और कस्टम की चेकिंग के कारण इंडिया गेट से श्रीराम जानकी चौराहा तक मालवाहक और पर्यटन वाहनों के कारण जाम होता है। ऊपर से सड़क पर सवारी भरने के लिए लगे वाहनों के कारण जाम की विकट स्थित हो जाती है। इसके कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदार सोनू साहू, भोला शर्मा, संजय गुप्ता का कहना है कि वाहन चालकों को मना करने पर वे गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस संबंध में नगर पंचायत के ईओ राहुल यादव ने कहा कि सड़क पर सवारी भरने के लिए मना गया गया है। इसके बाद भी चालक मनमानी कर रहे हैं। इसको लेकर कार्रवाई होगी।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल
Advertisement