Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेरोज़गारी का आलम ये है कि ग्रेजुएट होकर भी युवा डिलेवरी बॉय बनकर रह गये : अखिलेश यादव

बेरोज़गारी का आलम ये है कि ग्रेजुएट होकर भी युवा डिलेवरी बॉय बनकर रह गये : अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, क्वालिफ़ाइड युवक-युवतियों का सेल्स पर्संस बनकर काम करना देश के मानव संसाधन की हानि है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए ये हमला बोला है।

पढ़ें :- TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही है अपनी दुश्मनी, अब जनता ठान चुकी है निर्मम सरकार को सिखना है सबक: पीएम मोदी

अखिलेश यादव ने साशेल मीडिया एक्स पर लिखा, बेरोज़गारी का आलम ये है कि ग्रेजुएट होकर भी युवा डिलेवरी बॉय बनकर रह गये हैं। भाजपा सरकार इसे रोज़गार मानती है जबकि ये रोज़गार नहीं मजबूरी है। क्वालिफ़ाइड युवक-युवतियों का सेल्स पर्संस बनकर काम करना देश के मानव संसाधन की हानि है।

उन्होंने आगे लिखा, भाजपा की अर्थव्यवस्था .1% को अमीर बनाने व 99.9% को ग़रीब बनाये रखने की है। आर्थिक भेदभाव की ये भाजपाई नीति भाजपा के ख़िलाफ़ आक्रोश का एक बहुत बड़ा कारण बन गयी है। वहीं, इससे पहले अखिलेश यादव ने सड़क धंसने की एक वीडियो शेयर कर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, सड़क पर उखड़ती भाजपाई भ्रष्टाचार की परत। कोई है?

 

Advertisement