Congress’s stage collapsed in Bhopal: मध्य-प्रदेश में आज यानी 10 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत हुई है, जोकि 24 मार्च तक चलने वाला है। बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने ‘किसान विरोधी’ नीतियों का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं का मंच टूट गया, जिससे सात नेता घायल हो गए। यह हादसा रंगमहल चौराहे के पास हुआ।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच टूटने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर अपना मार्च जारी रखा। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं। वहीं, मंच टूटने की घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा, “मध्य प्रदेश कांग्रेस संघर्ष के दौर से गुजर रही है और इस संघर्ष में बहुत कुछ होगा, बहुत कुछ टूटेगा, घटनाएं होंगी, चोटें लगेंगी लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस मजबूत है।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कहा कि, “कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि अगर वादे के मुताबिक धान और गेहूं की खरीद नहीं हुई तो हम किसानों के साथ मिलकर हर मंडी में विरोध प्रदर्शन करेंगे” कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और सत्र को बढ़ाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि “सरकार डरी हुई है और विधानसभा चलाना नहीं चाहती। सरकार जनता के सवालों से भाग रही है।”