नई दिल्ली। भारती नौसेना(Navy) की ताकते बढ़ने वाली है. सेना में 21 नवंबर को आईएनएस विशाखापट्टनम शामिल होने वाला है। रविवार को मुंबई में होने वाले एक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नौसेना इस जहाज को चालू करेगी।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
आईएनएस(INS) के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन बीरेंद्र सिंह बैंस ने कहा जहाज की कि कमीशनिंग के बाद हम इसका कुछ और परीक्षण जारी रखेंगे। ईएनएस विशाखापत्तनम के शामिल होने से भारत की समुद्री ताकत काफी बढ़ेगी। इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 75 फीसदी स्वदेशी उपकरणों से बनाया गया है।
इसके अलावा भारतीय नौसेना 25 नवंबर को भी पनडुब्बी वेला को चालू करेगी और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह कमीशन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वेला प्रोजेक्ट 75 की चौथी पनडुब्बी होगी।