पटना। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में एक बार फिर सियासी उल्टफेर की खबरें तेज हो गईं हैं। कहा जा रहा है कि एक बार फिर आरजेडी और जेडीयू की दोस्ती में दरार पड़ गयी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार के इस निशाने के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि जेडीयू सुप्रीमो ने इशारों ही इशारों में आरजेडी पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 'प्रधानमंत्री हमेशा की तरह मौन हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है'
वहीं, अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक के बाद सोशल मीडिया पर लिए गए पोस्ट ने इस विवाद को और हवा दे दी। उन्होंने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कर लिखा, समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है। कहा जा रहा है कि रोहिणी आचार्य का ये निशाना सीएम नीतीश कुमार पर है। ऐसे में अब एक बार फिर से बिहार की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गयी है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, नीतीश कुमार इससे काफी नाराज हो गए हैं। उन्होंने रोहिणी के ट्वीट पर जानकारी मांगी है। कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर दावा करने वाला जदयू और उसके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के बाद भाजपा के प्रति कुछ नरम दिख रहे हैं। आने वाले समय में नए समीकरण भी सामने आ सकते हैं।