The UP Files: बॉलीवुड की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘द यूपी फाइल्स’ जल्द ही सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार हो रही है. फिल्म एक ऐसे शख्स पर है, जो देश का सबसे ज्यादा चर्चित लीडर है. इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइये बात करते हैं उस एक्टर के बारे में, जो इस फिल्म में लीड रोल निभाने जा रहा है.
पढ़ें :- Promotion of Film Fateh: कोलकाता पहुंचे सोनू सूद, हाथ रिक्शा चलाया और आम लोगो के साथ रिक्शे पर बैठ कर की सैर
फिल्म में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति (Politics of Uttar Pradesh) देखने को मिलने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर नीरज सहाय हैं। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी की कहानी को इस फिल्म के जरिये पर्दे पर उतारने की कोशिश हुई है. फिल्म का क्रेज लोगों के बीच जमकर देखने को मिल रहा है.
फिल्म में योगी का किरदार भी कोई ऐसा-वैसा एक्टर नहीं बल्कि काफी टैलेंटेड हीरो निभाने जा रहा है. फिल्म की कहानी की शुरुआत अभय सिंह का किरदार निभाने वाले मनोज जोशी से होती है, जिन्हें हाई कमांड ऑफिस से फोन आता है. कॉल के जरिये उन्हें बताया जाता है कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं.
मनोज जोशी को योगी की भूमिका में देखकर लोगों की एक्साइटमेंट एक अलग ही लेवल पर है। ये वही मनोज जोशी हैं, जिन्होंने ‘विवाह’, ‘हंगामा’, ‘चुप-चुप के’, ‘खट्टा मीठा’, ‘देवदास’, ‘धूम’, ‘चांदनी बार’, ‘हलचल’ और ‘हेरा-फेरी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया हुआ है।
फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया तो मनोज जोशी को योगी आदित्यनाथ के कैरेक्टर में देखने के बाद लोग काफी खुश नजर आए। अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के बीच में मशहूर मनोज जोशी को इंडस्ट्री में कचरा सेठ बनकर खास पहचान मिली थी। वे अकसर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते। मनोज जोशी ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बूते कई सारे नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं।
अब इस फिल्म की बात करें तो 26 जुलाई को द यूपी फाइल्स फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मेकर्स के साथ-साथ पूरी फिल्म की स्टारकास्ट को इससे ढेरों उम्मीदें हैं। फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो मनोज जोशी ने इसमें अभय सिंह का रोल प्ले किया है। वहीं मंजारी फडणवीस, अली असगर, अशोक समर्थ, मिलिंद गुनाजी, अनिल जॉर्ज, शाहबाज खान, अमन वर्मा और अवतार गिल इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले हैं।