पढ़ें :- MP में असमिया छात्र पर हमले का मामला : नस्लीय एंगल की होगी जांच, आरोपी 5 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) ने CUET UG का रिजल्ट जारी करने का एलान कर दिया है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG ) के छात्रों का रिजल्ट को लेकर अब इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। NTA ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर और सोशल मीडिया पर रिजल्ट को 4 जुलाई को डेक्लेयर केरगा। इस दिन सभी छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए आपको CUET के ऑफिसियल वेबसाइट exam.nta.ac.in जाना होगा।
बता दें की ये परीक्षा 13 मई से लेकर 3 जून तक आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में 13. 5 लाख छात्र शामिल हुए थे। ये परीक्षा भारत के 379 शहरों और विदेश के 26 केंद्रों कंप्यूटर आधारित मोड CBT में हुई थी। इससे पहले 2024 में NTA ने 5 जुलाई को रिजल्ट जारी किया था। वहीं इस बार लोग अनुमान लगा रहे थे कि रिजल्ट 2 जुलाई के अंदर जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब NTA रिजल्ट डेट को क्लेयरे कर दिया है।
रिजल्ट देखने का सही तरीका
1 – CUET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं exam.nta.ac.in पर जाए।
पढ़ें :- ईरान पर हमले से पीछे हटा अमेरिका, ये मुस्लिम देश बनें जंग रोकने की वजह
2 – अपने ज़रूरी डिटेल्स फिल करें फिर सबमिट पर क्लिक करें।
3 – लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
4 – इसके बाद आपका स्कोरकार्ड दिखेगा।
5 – इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर्न उसको प्रिंट करवा कर रख लीजिये।
रिजल्ट जारी के बाद धीरे धीरे सभी यूनिवर्सिटी अपना पोर्टल्स ओपन करेंगे जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन सभी यूनिवर्सिटी अपने अपने डेट जारी करेंगे उसी के अंदर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपके स्कोर कार्ड में कोई कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो आप NTA की हेल्प डेस्क से cuet-ug@nta.ac.in से संपर्क करें।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
रिपोर्ट : आकांक्षा उपाध्याय