बालों और स्किन पर मौसम का असर सबसे पहले पड़ता है। सर्दियों के मौसम में बाल रुखे और बेजान हो जाते है। अगर समय रहते बालों पर ध्यान न दिया जाय तो बाल रुखे, कमजोर और झड़ने लगते है। बालों की चमक छिन जाती है।
पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं
इस मौसम में आप बालों की खोई हुई चमक को दोबारा वापस लाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती है। चावल का पानी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बालों को खोई हुई चमक को लौटाने के लिए बालों में चावल का पानी (Rice Water) लगा सकती है।
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है
इसके लिए बालों को अच्छे से धो लें और फिर बालों में चावल का पानी (Rice Water) लगाएं। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखे और फिर बालों को सुखाएं। चावल के पानी (Rice Water) को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।
झड़ रहे बालों के लिए भी चावल का पानी (Rice Water) इस्तेमाल कर सकती है। इसके नियमित यूज से बालों का झड़ना कम हो जाता है। इससे बाल अच्छे होते है। ध्यान रहे कभी भी अगर चावल के पानी का यूज करें तो नियमित इस्तेमाल करें। चावल का पानी लगाने के बाद बालों को धूले जरुर।इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
पढ़ें :- बालों को झड़ने से परेशान हैं तो हो सकते हैं ये कारण, फॉलो करें ये टिप्स