Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जिस तरह भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया, वैसे ही पीएम मोदी और सीएम योगी ने दिया सम्मान

जिस तरह भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया, वैसे ही पीएम मोदी और सीएम योगी ने दिया सम्मान

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में निषाद पार्टी (Nishad Party) के 11 प्रत्याशी इस बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। निषाद पार्टी (Nishad Party) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरे थे। निषाद पार्टी (Nishad Party) के प्रमुख संजय निषाद ने शनिवार को भाजपा नेतृत्व, पीएम मोदी और सीएम येागी का धन्यवाद किया।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

प्रेसवार्ता के दौरान संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने रामराज्य और रावणराज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था उसी तरह से पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा नेताओं ने उनको ​गले ​लगाया। उन्होंने कहा कि 5 साल में पार्टी 1 से 11 हो गई है।

उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी के कुल 11 प्रत्याशी इस बार चुनाव जीते हैं। 6 उनकी पार्टी के ‘भोजन भरी थाली’ सिंबल पर और 5 भाजपा के निशान पर जीते हैं। संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि पांच ऐसे प्रत्याशी हैं, जो बेहद ही कम अंतर से चुनाव हारे हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा जिन 9 सीटों पर हार गई थी उनमें से 6 पर निषाद पार्टी ने जीत हासिल की है।

 

 

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी
Advertisement