Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे हिंसक दौर में दुनिया, बदल गया वैश्विक सुरक्षा का माहौल : सीडीएस जनरल अनिल चौहान

दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे हिंसक दौर में दुनिया, बदल गया वैश्विक सुरक्षा का माहौल : सीडीएस जनरल अनिल चौहान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया में इस समय अशांति का माहौल है। यह द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के बाद सबसे हिंसक चरण है। वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल बदलाव की स्थिति में है। ये बातें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) ने दिल्ली में गुरुवार को आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।

पढ़ें :- INDIA को दिया आपका एक-एक वोट,जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा : राहुल गांधी

सीडीएस जनरल चौहान (CDS General Chauhan) ने कहा कि जब हम अपने चारों ओर देखते हैं, तो हम पात हैं कि दुनिया में उथल-पुथल है। मेरा मानना है कि हम बड़े वैश्विक चुनौतियों के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो बड़े युद्धों से वैश्विक सुरक्षा (Global Security) का माहौल बदल गया है। हालांकि लीबिया, सीरिया, यमन और आर्मेनिया में युद्ध कुछ समय के लिए शांत हुए हैं। लेकिन स्थायी अभी शांति अभी दूर है। द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War)  के बाद दुनिया सबसे हिंसक दौर से गुजर रही है।

उन्होंने बांग्लादेश के हालिया सियासी संकट के मद्देनजर भारत की सीमा स्थिति के बारे में भी बात की। जनरल चौहान (General Chauhan) ने कहा कि भारत के पास अपने हिस्से की सुरक्षा चुनौतियां हैं। हमारे पास जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तान द्वारा छेड़े गए छद्म युद्ध हैं, जिनकी अब पीर पंजाल रेंज (Pir Panjal Range) में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में खास लोगों को आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें देश छोड़ने के लिए भी मजबूर होना पड़ा। हजारों प्रदर्शनकारियों ने हसीना के आवास पर लूटपाट और तोड़फोड़ की। उनकी पार्टी के कार्यालयों को आग लगाकर प्रदर्शनकारियों ने जश्न मनाया। नोबेल पुरस्कार से विजेता मोहम्मद यूनुस (Nobel Prize winner Mohammad Yunus) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार आज शपथ लेगी।

पढ़ें :- दहशतगर्दों ने 10 फीट की गहराई में छिपाया था हथियार और गोला-बारूद; चुनावों से पहले J-K में आतंकी साजिश नाकाम
Advertisement