पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। प्रसव के बाद की प्लेसेंटा को खुले में छोड़ देने से कुत्तों द्वारा उसे बरामदे में बिखेरने की घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सख्त रुख अपनाया है।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
उक्त मामले में उपचारिका अमिषा विलमियम का एक दिन का वेतन रोकते हुए उनका स्थानांतरण प्रस्ताव जिला स्वास्थ्य समिति को भेज दिया गया है। अब यह निर्णय जिलाधिकारी की अनुमोदन प्रक्रिया के बाद प्रभावी होगा।
सीएमओ ने जानकारी दी कि प्रसव के बाद प्लेसेंटा को बायो मेडिकल वेस्ट शेड में सुरक्षित रखने का प्रावधान है, जहां से कार्यदायी संस्था द्वारा प्रतिदिन जैविक अपशिष्ट का निस्तारण किया जाता है। लेकिन इस मामले में लापरवाही के कारण प्लेसेंटा खुले में रहा, जिसे कुत्तों ने नोचकर परिसर में फैला दिया।
इस घटना को घोर लापरवाही मानते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का वेतन भी बाधित कर दिया गया है।
यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिला, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
यह घटना सीएचसी की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है और स्वच्छता एवं मानवीय गरिमा से जुड़े गंभीर मुद्दे को उजागर करती है।