Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ‘चांद पे दाग होता है, पर पीएम मोदी पे एक भी दाग ​​नहीं…’ भाजपा सांसद कंगना रनौत

‘चांद पे दाग होता है, पर पीएम मोदी पे एक भी दाग ​​नहीं…’ भाजपा सांसद कंगना रनौत

By Abhimanyu 
Updated Date

Kangana Ranaut praised PM Modi: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है। मंडी के जरोल में कंगना रनौत कहा कि 2014 से पहले बहुत सारे घोटाले होते थे, लेकिन पीएम मोदी पर एक भी दाग ​​नहीं है। ‘चांद पे दाग होता है, उनपे एक भी दाग ​​नहीं है।’

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

कंगना रनौत ने बुधवार को कहा, “भाजपा और आरएसएस की विचारधारा सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुम्बकम का पालन करती है जिसका हम लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं…’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है, इनका मूल मंत्र है चोर-चोर मौसेरे भाई। 2014 से पहले बहुत सारे घोटाले होते थे- 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, चारा घोटाला… अंत ही नहीं था इन घोटालों का। उस समय राजनेता का मतलब हम चोर समझते थे। मेरे जैसे युवा इन सबसे थक चुके थे और सोचते थे कि देश छोड़कर कहीं बाहर चले जाएं।’ उन्होंने कहा, ‘आज हमारे नेता मोदी जी को देखिये, उन पर एक भी कलंक नहीं है उन पर एक भी दाग ​​नहीं है। ‘चांद पे दाग होता है, उनपे एक भी दाग ​​नहीं है’…”

इससे पहले बल्ह उपमंडल के नेरचौक व लेदा में कंगना रनौत ने कांग्रेस पर तीखे हमले बोले। कंगना ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास इतनी भूमि है कि उससे कई पाकिस्तान बनाए जा सकते हैं। कांग्रेस ने यह भूमि वक्फ को दे रखी है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी (कांग्रेस) ने वर्षों तक देश को राजनीति की आड़ में दोनों हाथों से लूटा है। कांग्रेस की राजनीति तुष्टीकरण, परिवारवाद व भ्रष्टाचार पर आधारित रही है।

Advertisement