पटना। बिहार के अररिया में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चोरी के आरोपी को तालिबानी से ज्यादा खतरनाक सजा दी गयी है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि, बिहार में कानून और व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं रह गई है।
पढ़ें :- School Winter Vacation Extended: दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में राक्षस राज कायम हो चुका है। इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। बिहार में कानून और व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं रह गई है। पुलिस विभाग में जो ट्रांस्फर पोस्टिंग होती है उसके बारे में पूरा बिहार जानता है, जब तक पुलिस को शक्ति नहीं दी जाएगी तब तक स्थिति सुधरने वाली नहीं है। बिहार की यही हकीकत है। मुख्यमंत्री या उनकी डबल इंजन की सरकार या भाजपा के लोगों को इससे कुछ लेना-देना नहीं है।
बता दें कि, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, चोरी के आरोपी के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाला जा रहा है। वो दर्द से चिल्ला रहा है लेकिन वहां मौजूद लोग उसे बख्शने को तैयार नहीं हैं।