Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Weather: पश्चिम यूपी में 5 अगस्त तक होगी भारी बारिश , लखनऊ में होगी हल्की बारिश

Up Weather: पश्चिम यूपी में 5 अगस्त तक होगी भारी बारिश , लखनऊ में होगी हल्की बारिश

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

उत्तर प्रदेश में बारिश जमकर हो रही है। यहाँ आगरा में गुरुवार को  इस सीजन में  सबसे लंबी बारिश हुई जिसे 46 मिनट तक आँका गया। इसके बाद पूरा शहर पानी पानी हो गया।  इतनी देर बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की यूपी में 5 अगस्त तक  झमाझम बारिश  होगी। अगले रविवार और शनिवार को बादल हल्के रहेंगे दिन में  एक या दो बार तेज या थोड़ी हल्की बारिश हो सकती है । इस दौरान तापमान में गिरावट आकर 30 डिग्री से नीचे जा सकती है।

पढ़ें :- सीएमएस राजाजीपुरम कैंपस द्वितीय में ‘एक्ज़ल्ट 1.0’ वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

गुरुवार को यूपी के कई  जिलों में पूरा दिन बारिश हुई है। पहले धीरे धीरे बूंदी का आसार फिर काफी तेज हो गयी ये सिलसिला पूरा दिन चलता रहा । वहीं ऐसा पहली बार था जब असामान से बूंदों का झरना रुका नहीं खैर बारिश में मौसम तो खूब सुहावना हो  गया लेकिन पूरा शहर जल से भर गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे कुल 46.0mm रेकॉर्ड्स की है।ऐसा तब हुआ जब तेज बारिश कम हुई। गुरुवार को 12 घंटे लगातार बारिश हुई।

दिन में धूप ने बढ़ा दिया तापमान

बता दें शुक्रवार को तेज बारिश नही हुई और दोपहर में काफी तेज धूप हुआ। इसके बाद तापमान बढ़ गया। इसके बाद रेकॉर्ड किया गया 33 डिग्री था।

रात आठ बजे हुई बारिश

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बढ़ेगी और ठंड, कई जिलों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी

इसके बाद रात आठ बजे से बादल खुश होकर खूब बरसे  जिसके बाद खबर आय की कई इलाकों में जमकर बारिश  हुई है।

Advertisement