Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Swollen Leg Veins: पैरों की नसें फूलने के होते हैं ये कारण

Swollen Leg Veins: पैरों की नसें फूलने के होते हैं ये कारण

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कुछ लोगो के पैरों की नसें फूली हुई दिखाई देती है। ऐसे लोग चिंतित होने लगते हैं कि आखिर यह किस वजह से हो रहा है। वैरिकाज वेंस की समस्या पैरों की नसों के फूलने का एक मुख्य कारण होता है। वेरिकाज वेंस की समस्या पैरों की नसों के फूलने का एक मुख्य कारण होता है।

पढ़ें :- Benefits of eating Amla kernels: आंवले में ही नहीं इसकी गुठली में भी छिपे हैं कई गुण, पाचन से लेकर बाल और स्किन को होते हैं गजब के फायदे

यह समस्या तब होती है जब पैरों में रक्त का प्रवाह सही तरीके से नहीं हो पाता है और रक्त जम जाता है। यही वजह है कि नसें फूली और उभरी हुई दिखाई देती है। जीर्ण शिरापरक अपर्य़ाप्तता भी पैरों में नसों के फूलने की एक जगह होती है। यह समस्या तब होती है, जबनसों में वाल्व उचित रक्त प्रवाह नहीं कर पाते है और पैरों में खून जमा हो जाता है ऐसे में नसें नीली और फूली हुई नजर आने लगती है।

थ्रोम्बोफ्लिबिटिस की वजह से भी पैरों की नसें फूल सकती है। यह समस्या तब होती है, जब त्वचा के पास की नस में सूजन आ जाती है। यह समस्या रक्त के थक्के, आघात कैंसर या लंबे समय तक बैठे रहने की वजह से हो सकती है।

जब आप लंबे समय तक बैठते हैं या खड़े होते हैं, तो पैरों में रक्त जमा हो जाता है। इसकी वजह से पैर की नसों में रक्त बढ़ जाता है और नसें नीली और फूली हुई दिखाई देने लगती हैं।

पढ़ें :- Side Effects of Drinking Too Much Tea: दिनभर में कितनी चाय पी जाते हैं आप, शरीर को होते हैं ये शरीर को यें खतरे
Advertisement