Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Thinness: हर कोई आपके दुबलेपन का उड़ाता है मजाक, तो जान लें इससे होने वाली ये परेशानियां

Thinness: हर कोई आपके दुबलेपन का उड़ाता है मजाक, तो जान लें इससे होने वाली ये परेशानियां

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज के समय में कुछ लोग अपने मोटापे से परेशान है तो कोई अपने दुबले पतले (Thinness) शरीर से। दोनो में स्थिती में लोग खूब मजाक उड़ाते है इससे बचने के लिए लोग क्या नहीं करते जि म जाते है हेल्दी डाइट लेते है।

पढ़ें :- Health care: बाहर के खाने से ही नहीं घर में बनी इन सब्जियों को खाने से भी होने लगती है गैस और ब्लोटिंग की दिक्कत

पर कुछ खास नतीजा नहीं नजर आता । जरुरत से अधिक दुबला पतला (Thinness)  शरीर में भी कई रोगों का खतरा रहता है।अधिक दुबले पतले (Thinness)  शरीर में कुपोषण जैसी समस्याएं हो सकती है।

कमजोरी, थकान और दांतों की समस्या

शरीर में पोषण की कमी हो सकती है। ऐसे में खाते पीते है। वह शरीर में अच्छी तरह से नहीं लगता जिसके चलते उन्हें हमेशा कमजोरी, थकान और दांतों की समस्या का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा अधिक दुबले पतले शरीर (Thinness)  वाले लोगों की इम्युनिटी भी काफी कमजोर हो सकती है। इसके अलावा शरीर में कई तरह की बीमारियां घर कर जाती है।

पढ़ें :- सर्दियों में पैरों की उंगलियों में सूजन दर्द और थकावट से रहते हैं परेशान तो ये हैक दिलाएगा मिनटों में आराम

पोषण की कमी की वजह से हाइट पर भी असर पड़ता है

शरीर में पोषण की कमी के कारण विटामिन डी और कैल्शियम की कमी भी अधिक होने लगती है। जिसकी वजह से ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या बढ़ सकती है. जिसके कारण हडियां कमजोर होने लगती है। इसके अलावा शरीर में पोषण की कमी की वजह से हाइट पर भी असर पड़ता है।

Advertisement