Nusrat Faria Picture: नुसरत फारिया (Nusrat Faria) बांग्लादेश की फेमस स्टार हैं. इतना ही नहीं नुसरत फारिया (Nusrat Faria) एक बेहतरीन मॉडल, सिंगर टीवी प्रेजेंटर (TV Presenter) और रेडियो जॉकी हैं. उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था. उनके लुक्स और स्टाइल काफी स्टनिंग है.
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बंगबंधु की बायोपिक मुजीब: द मेकिंग ऑफ नेशन में शेख हसीना का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वो इंडियन एक्टर जीत के साथ भी काम कर चुकी हैं. वो फिल्म बादशाह द डॉन में दिखी थीं. अब उनके हाथ में कई फिल्में हैं. वो ढाका 2040, (Bhoy), वेडिंग बेल्स, रॉकस्टार, फुटबॉल, (Pordar Arale) जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
एक्ट्रेस पोरी मोनी भी काफी पॉपुलर स्टार हैं. पोरी मोनी को Rokto, Mohua Sundori जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस की नैचुरल ब्यूटी फैंस को काफी पसंद आती है. रफियथ रशीद मिथिला एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करती हैं. उनकी फिल्में बांग्लादेश और कोलकाता में खूब चलती हैं. एक्ट्रेस 2006 से एक्टिंग कर रही हैं.
बिद्या सिन्हा सहा मीम ने 2008 में एक्टिंग डेब्यू किया था. वो ब्यूटी पेजेंट Lux Channel I Superstar 2007 जीत चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ दिलकश अदाओं से भी फैंस का दिल जीतती हैं.
पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट
Sadia Jahan Prova प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में रहती हैं. उन्होंने 2010 में एक्टर Ziaul Faruq संग शादी की थी. लेकिन ये शादी एक साल भी चल नहीं पाई और 2011 में उन्होंने तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने 2012 में महमूद से शादी की लेकिन 2014 में उनका तलाक हो गया.
अब एक्ट्रेस टीवी ड्रामा में काम करती हैं. उनके शोज काफी पसंद किए जाते हैं. एक्ट्रेस के एथनिक लुक्स भी चर्चा में रहते हैं. वो अक्सर साड़ी में फोटोज शेयर करती रहती हैं.