Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. मारुति ऑल्टो को टक्कर देगी ये गाड़ी, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

मारुति ऑल्टो को टक्कर देगी ये गाड़ी, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

By प्रिया सिंह 
Updated Date

देश में आज भी मारुति ऑल्टो को काफी पसंद किया जाता है। कम कीमत और शानदार फीचर्स के कारण लोगों के बीच काफी पंसद किया जाता है। वहीं भारतीय बाजार में मारुति के इस गाड़ी को टक्कर देने के लिए नई गाड़ी को लॉन्च किया गया है।

पढ़ें :- Honda CBR650R : होंडा CBR650R फिर करेगी भारतीय बाजार में एंट्री , जानें टेक्नालाजी और शानदार फीचर्स

Renault India ने इसी महीने नई 2022 Kwid को 4.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इससे पहले 2015 में लॉन्च की गई Renault Kwid को अबतक 4 लाख से ज्यादा ग्राहक खरीद चुके है। जिससे ये भारत में इस फ्रेंच कार मैन्युफैक्चरर का सबसे सफल प्रोडेक्ट बनी है।

बता दें कि 2022 के बेस वेरिएंट RXL 0.8 की कीमत 4.49 लाख रूपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट CLIMBER EASY-R के लिए आपको 5.83 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। जबकि मारुति ऑल्टो हैचबैक की कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में ये कंपनियां ले रही हिस्सा , सबकी नजरें ईवी की मौजूदगी पर रहेंगी

Kwid में आपको फीचर्स की लंबी लिस्ट मिलती है। इसमें 8 इंच का touchscreen infotainment system दिया गया है, जो Apple Car Play and Android Auto Supportकरता है। इसमें वीडियो प्लेबैक और वॉइस रिकग्निशन (Video playback and voice recognition) के साथ Fully Digital Instrument Cluster, Electrically Adjustable ORVM और स्पोर्टी सीट मिलती हैं। वहीं, ऑल्टो में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो मिलती हैं।


	
Advertisement