आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और काम के प्रेशर की वजह से या कभी कभी नींद न पूरी होने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने लगते हैं। कभी कभी अन्य वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने लगते है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी का फेसपैक लगा सकते है।
पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां
आज हम आपको कॉफी का फेसपैक बनाने का तरीका बताने जा रहे है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स, कैफीन और टैनिन पाया जाता है। जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है।जो स्किन के रोमछिद्रों को सिकुड़ता है जिससे आंखो के आस पास की स्किन टाइट औऱ निखरी नजर आती है।
कॉफी का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर डालें। अब इसमें एक चम्मच शहद डालें, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है। इसके बाद, नारियल तेल या दूध में से कोई एक सामग्री डालें।
इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
इस पैक को अपनी आंखों के नीचे और आसपास की त्वचा पर हलके हाथों से लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगाकर रखें, ताकि यह त्वचा में अच्छे से अवशोषित हो सके. फिर ठंडे पानी से धो लें।