लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं। जब कभी भी निष्पक्ष जांच होगी, तो पता लगेगा कि वोटर्स ने वोट नहीं डाला, बूथ के अंदर किसने वोट डाला वो किसी की जानकारी में नहीं।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
साथ ही कहा, एक और गंभीर घटना हुई है संभल की। जानबूझकर सर्वे की टीम भेजी, ये सरकार ने कराया है, जिससे चुनाव की धांधली पर चर्चा न हो सके। साथ ही कहा, जिनकी उंगलियों पर निशान नहीं है, उनके भी वोट डाले गए हैं। अगर ईवीएम की कोई फोरेंसिक जांच संभव हो तो बटन दबाने के पैटर्न से पता चल जाएगा कि एक ही उंगली से कितनी बार बटन दबाया गया है।
"ये नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है। अगर PDA के अधिकारी और कर्मचारी बदलकर धांधली न की होती तो भाजपा एक सीट के लिए भी तरस जाती।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/7OPqaX6DrM
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 24, 2024
पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा
ये नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है। अगर PDA के अधिकारी और कर्मचारी बदलकर धांधली न की होती तो भाजपा एक सीट के लिए भी तरस जाती। चुनाव के दिन जब निहत्तों पर बंदूक तानी गई थी तो भाजपा की कमजोरी पूरी दुनिया के सामने आ गई थी। ये चुनाव निष्पक्ष नहीं था, यह चुनाव बेईमानी से और वोट को लूटकर जीता गया है। सदियों से PDA समाज का उत्पीड़न और अपमान प्रभुत्ववादियों ने किया है वो PDA ही दर्द को समझता है।