लखनऊ। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 39वां दिन है। ये यात्रा कानपुर पहुंच गयी है। यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान लोगों ने हमसे नॉर्थ ईस्ट से भी यात्रा निकालने की बात कही। जिसके बाद हमने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली है। इस यात्रा का लक्ष्य लोगों को ‘न्याय’ दिलाना है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से एक नारा निकला था-नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। क्योंकि यह देश नफरत और हिंसा का नहीं, बल्कि मोहब्बत और भाईचारे का देश है। साथ ही कहा, पिछली यात्रा में मैंने लोगों से पूछा कि देश में नफरत का क्या करण है? मुझे जवाब मिला- इस देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को न्याय नहीं मिल सकता। हमारे देश में नफरत और गुस्से का यही कारण है।
मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर SC, ST और OBC वर्ग के युवाओं का सेना में जाने का रास्ता बंद कर दिया।
PM मोदी नहीं चाहते कि देश के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों को रोजगार मिले।
: @RahulGandhi जी
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल
उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/Jyoa2uhcDF — Congress (@INCIndia) February 21, 2024
राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर SC, ST और OBC वर्ग के युवाओं का सेना में जाने का रास्ता बंद कर दिया। PM मोदी नहीं चाहते कि देश के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों को रोजगार मिले।