लखनऊ। महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनावी नतीजों में एनडीए गठबंधन को महाराष्ट्र में बड़ी जीत मिली है। इसके साथ ही यूपी उपचुनाव में भी सात सीटों पर जीत मिली है। इस नतीजों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की ऐतिहासिक जीत है।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे दो राज्यों में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत ने विपक्षी दलों का मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया है। कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां इस पराजय को हज़म न कर ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसी राजनीति पर उतर आई हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे दो राज्यों में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत ने विपक्षी दलों का मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया है। कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां इस पराजय को हज़म न कर ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसी राजनीति पर उतर आई हैं।
यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं,…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 23, 2024
पढ़ें :- केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-संविधान को कमजोर करने का असली काम आपकी कांग्रेस ने किया
यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की ऐतिहासिक जीत है। विपक्ष को झूठ की राजनीति, बेतुके बयान, मोहब्बत की बात और नफ़रत की दुकान चलाना बंद करना चाहिए। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ मंत्र का अनुसरण करना चाहिए।
केशव मौर्य ने आगे लिखा, 2047 तक सत्ता में आने के मुंगेरीलाल जैसे सपने छोड़कर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को RSS की शाखा में जाकर संस्कार और राष्ट्रसेवा का पाठ सीखना चाहिए।