Smartphones to be launched next week: जुलाई के महीना में अब तक कई फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की एंट्री हो चुकी है और महीने का अंत भी शानदार रहने वाला है, क्योंकि अगले सप्ताह Redmi, Motorola और Vivo जैसे ब्रांड्स के नए फोन लॉन्च होने वाले हैं। आइए इन अपकमिंग फोन की लिस्ट और उनकी लॉन्च डेट पर एक नजर डाल लेते हैं-
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
अगले सप्ताह लॉन्च होंगे ये तीन शानदार फोन
1- Redmi Note 14 SE 5G : रेडमी का यह 28 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इसे MediaTek Dimensity 7025 Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड आधारित Hyper OS, वचुर्अल रैम, 16GB RAM, और 5,110mAh बैटरी के साथ उतारा जाएगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-600 OIS सेंसर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits ब्राइटनेस वाली AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
2- Moto G86 Power 5G: यह मोटोरोला फोन भारत में 30 जुलाई की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसमें 6,720mAh बैटरी के साथ 33W TurboPower चार्जिंग मिलेगी। इसे MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर लाया जा रहा है। फोन में 8GB RAM और RAM Boost 3.0 तकनीक के साथ 24GB RAM की पावर मिलेगी। इसमें 1.5K Super HD pOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 4,500निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। फोन में 50MP OIS Sony LYT600 रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा है।
3- Vivo T4R 5G: वीवो का यह नया 5जी फोन 31 जुलाई को भारत में एंट्री करेगा। इसकी कीमत 20 हजार से 25 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह MediaTek Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया जाएगा। इसमें 12GB RAM मिल सकता है। फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX882 सेंसर मिलेगी। फोन में 5700mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है। इसको Curved AMOLED डिस्प्ले पर लाया जा सकता है।