पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर तीन संदिग्ध पकड़े गए हैं। इनमें से दो पाकिस्तान व एक जम्मू कश्मीर का निवासी बताया जा रहा है। दो आरोपितों के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट व तीसरे युवक के पास से जम्मू कश्मीर का आधार कार्ड बरामद हुआ है। लखनऊ एटीएस तीनो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई की जिला स्तर पर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा रही लेकिन संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद सोनौली सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पढ़ें :- भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीले इंजेक्शन, टेबलेट की बड़ी खेप बरामद, दो नेपाली तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल-
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की रात सोनौली में आव्रजन विभाग के कर्मी भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल कर रहे थे। एक बस में तीन संदिग्ध युवकों को बैठा देख आव्रजन विभाग के कर्मियों ने संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू किया। जांच पड़ताल में दो युवकों के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट व तीसरे के पास से जम्मू कश्मीर का बना आधार कार्ड बरामद हुआ। मंगलवार की रात में ही लखनऊ एटीएस तीनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई लेकिन इस कार्रवाई की जिले स्तर पर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं है। आव्रजन विभाग इस तरह की किसी भी कार्रवाई से इंकार कर रहा है। पुलिस भी पुष्टि नहीं कर रही है।
एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं है।