Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत में बाघ का आतंक, खेत में काम कर रहे किसान को बनाया निवाला, तीन सौ मीटर दूर मिला अधखाया शव

पीलीभीत में बाघ का आतंक, खेत में काम कर रहे किसान को बनाया निवाला, तीन सौ मीटर दूर मिला अधखाया शव

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान को बाघ ने निवाला बना लिया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी खबर लगी मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। पुलिस और वनकर्मियों ने मौके पर भीड़ को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इलाके में दहशत का माहौल है।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के दुर्जनपुर कलां गांव के रहने वाले हंसराम बड़े बेटे अजय कुमार के साथ मंगलवार को गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहे थे। किसान ने मंगलवार रात नौ बजे बेटे को खाना खाने के लिए घर भेज दिया। घर जाते ही बाघ ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया।

बाघ किसान को अपने पंजों में दबोचकर तीन सौ मीटर दूर ले गया। आधे घंटे बाद जब उसका बेटा अजय खेत में पहुंचा। तो कुछ दूरी पर घसीटने के निशान बने हुए थे। निशान के पीचे जाकर देखा तो कुछ दूर अधखाया शव पड़ा था। सूचना पर पहुंचे परिजनों और तामाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मौके पर पहुंच गई।काफी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची तो लोगो ने नाराजगी जताई।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
Advertisement