Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 30 अप्रैल तक महाराष्‍ट्र में सख्‍त कर्फ्यू, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद

30 अप्रैल तक महाराष्‍ट्र में सख्‍त कर्फ्यू, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: कोरोना नमक यमराज आज पूरे देश पर हावी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार ने बुधवार रात 8 बजे से 30 अप्रैल तक सख्‍त कर्फ्यू लगा दिया है।

पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को ​सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका

आपको बता दें, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की रात 8 बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है। ‘लॉकडाउन की तरह’ पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी।

ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जारी निषेधाज्ञा के चलते राज्य सरकार अगले एक महीने तक हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल नि:शुल्क मुहैया कराएगी।

जानिए क्या खुला रहेगा?

क्या रहेगा बंद?

कर्फ्यू के दौरान पूरे राज्‍य में धारा 144 लागू रहेगी। बेवजह घर से निकलने पर प्रतिबंध। सिनेमा हॉल और ड्रामा थिएटर बंद रहेंगे। 3. वीडियो गेम पार्लर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। क्‍लब, स्‍वीमिंग पूल, जिम और स्‍पोर्ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स भी बंद रहेंगे। 5. राज्य में फिल्मों, टीवी सीरियलों एवं विज्ञापनों की शूटिंग स्थगित रहेगी।

पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह
Advertisement