Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जीः राहुल गांधी

‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जीः राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बुधवार को कांग्रेस पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा। वहीं, इसको लेकर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पलटवार किया है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

उन्होंने कहा कि, अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए ‘काला जादू‘ जैसी अंधविश्वासी बातें प्रधानमंत्री जी करते हैं। दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी काले कपड़े में नजर आए थे। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तंज कसा था।

वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने इसका पलटवार करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।‘

 

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो
Advertisement