Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज हर पेशेवर अपराधी, गुंडा और माफिया सपा का शागिर्द बन चुका है…कुंदरकी में बोले सीएम योगी

आज हर पेशेवर अपराधी, गुंडा और माफिया सपा का शागिर्द बन चुका है…कुंदरकी में बोले सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP by-election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार मुरादाबाद के कुंदरकी विधान सभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, जन-आशीर्वाद से उपचुनाव में यहां भी विकास और सुशासन का ‘कमल’ खिलना सुनिश्चित है। हर बेटी-बहन के सम्मान की रक्षा के लिए, हर गांव, गली और मोहल्ले में विकास की पहुंच तथा हर गरीब के उत्थान के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

पढ़ें :- अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की कायल थी पूरी दुनिया : राजनाथ सिंह

सीएम योगी ने कहा, एक समय नारा गूंजता था, जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो होगा कोई गुंडा…आज जनता के मुंह से निकलत है जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई…यानी इनका ये तांडव और इनका वास्विक अयोध्या में दिखा। इनके एक नेता के द्वारा निषाद समाज की बेटी के साथ गलत काम किया गया। कन्नौज में भी सपा के घोषित प्रत्याशी के द्वारा बेटी के साथ गलत व्यवहार किया गया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि, अगर बातों से काम नहीं चलेगा तो इन गुंडों को लातों से ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हर पेशेवर अपराधी, गुंडा और माफिया सपा का शागिर्द बन चुका है और सभ्य समाज में इनकी कोई जगह नहीं है। सपा के इस चरित्र को सख्ती से सुधारने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा, कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार में प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने कहा, नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं सहन किया जाएगा और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

पढ़ें :- Agra News: अपनी ही जमीन पर कब्जे क लिए दर-दर की ठोकर खा रहे योगेश महाजन, शोभिक गोयल के इशारे पर अधिकारी लगा रहे झूठी रिपोर्ट

बता दें कि, भाजपा ने कुंदरकी विधान सभा क्षेत्र से उपचुनाव में ठाकुर रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सीएम योगी के साथ मंच पर मुरादाबाद से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, मुरादाबाद के मेयर समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

 

Advertisement