मथुरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल (Uttar Pradesh Governor and Chancellor Anandiben Patel) सोमवार को मथुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (Pandit Deen Dayal Upadhyaya Veterinary Science University and Cow Research Institute) के दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) में कुल 129 उपाधियां प्रदान की है। आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) ने कहा कि आज महिलाओं की कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ी है।
पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज #मथुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में कुल 129 उपाधियाँ प्रदान की।@GovernorofUp @anandibenpatel pic.twitter.com/jDuqFjZbym — Akashvani News Gorakhpur, Uttar Pradesh (@airnews_gkp) February 3, 2025