Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Gulaba and Chail Tourist Destination : गुलाबा और चैल की सुंदरता देखने दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं, ये हिल स्टेशन बेहद पॉपुलर है

Gulaba and Chail Tourist Destination : गुलाबा और चैल की सुंदरता देखने दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं, ये हिल स्टेशन बेहद पॉपुलर है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gulaba and Chail Tourist Destination : हिमाचल प्रदेश के गुलाबा और चैल ये दोनों ही हिल स्टेशन बेहद सुंदर हैं और दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं। ये दोनों ही हिल स्टेशन बेहद सुंदर हैं और टूरिस्टों के बीच पॉपुलर हैं।सर्दियों में टूरिस्ट इन हिल स्टेशनों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाते हैं।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

चैल
चैल हिमाचल प्रदेश का बहुत प्रसिद्ध स्थान है। चैल पैलेस अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, इस महल का निर्माण ब्रिटिश राज के दौरान पटियाला के महाराजा द्वारा ग्रीष्मकालीन विश्राम स्थल के रूप में किया गया था। चैल सोलन के साथ-साथ शिमला जिला मुख्यालय से भी जुड़ा हुआ है। चैल में एक साधुपुल भी है। वैसे ही साधुपुल पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। चैल ऑफबीट हिल स्टेशन है।

गुलाबा
गुलाबा हिल स्टेशन बेहद सुंदर है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर है। गुलाबा हिल स्टेशन स्कीइंग और अन्य साहसिक खेलों के लिए फेमस है। इस जगह का नाम कश्मीर के राजा गुलाब सिंह के नाम पर रखा गया है। दुनियाभर से टूरिस्ट इस हिल स्टेशन में बर्फ से जुड़ी गतिविधियों के लिए आते हैं। टूरिस्ट यहां स्कीइंग करते हैं और बर्फ के खेलों का आनंद लेते हैं। इस हिल स्टेशन में जमकर बर्फबारी होती है। गुलाबा से निकटतम रेलवे स्टेशन करीब 190 किलोमीटर दूर जोगिंदर नगर में स्थित है।

Advertisement