Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Toyota Taisor Limited Edition:त्योहारी सीजन में टोयोटा टैसर लिमिटेड एडिशन लॉन्च हुआ, जानें कब तक खरीद सकेंगे ग्राहक

Toyota Taisor Limited Edition:त्योहारी सीजन में टोयोटा टैसर लिमिटेड एडिशन लॉन्च हुआ, जानें कब तक खरीद सकेंगे ग्राहक

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toyota Taisor Limited Edition : त्योहारी सीजन में टोयोटा टैसर लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टोयोटा टैसर , जो मूल रूप से फ्रॉन्क्स का रीबैज्ड वर्जन है। टैसर को विशेष एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज के साथ पेश किया जा रहा है, जो इस सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी की समग्र स्टाइलिंग को बढ़ाता है। ध्यान दें कि टैसर लिमिटेड एडिशन अक्टूबर 2024 के अंत तक उपलब्ध है और इसे केवल टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के साथ ही खरीदा जा सकता है।

पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद

इसकी कीमत 10.56 लाख रुपए से लेकर 12.88 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। यह एडिशन 31 अक्टूबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस एसयूवी को खरीदने वाले ग्राहकों को 20,160 रुपए का मुफ्त Toyota Genuine Accessories (TGA) पैकेज भी दिया जा रहा है।

3D मैट और वेलकम लाइट
बाहरी सामान में ग्रे और लाल रंग के विकल्पों में तैयार फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, और ग्रिल और हेडलाइट्स के लिए क्रोम गार्निश शामिल हैं। इसमें डोर वाइजर, साइड बॉडी क्लैडिंग, डोर सिल गार्ड और अंदर के दरवाज़ों पर 3D मैट और वेलकम लाइट भी हैं। ये सभी सामान डिलीवरी के समय डीलरशिप पर फिट किए जाएँगे।

रियर पार्किंग सेंसर
टोयोटा ने टैसर को 9-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो एसी जैसी सुविधाओं से लैस किया है। इसमें पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी में) और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है। टैसर में सुरक्षा सुविधाओं में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

पावरट्रेन
टोयोटा टैसर लिमिटेड एडिशन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 100 हॉर्स पावर और 148 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। वहीं स्टैंडर्ड टोयोटा टैसर SUV में अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं। इनमें 90 हॉर्स पावर, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जिसमें मैनुअल और AMT विकल्प मिलता हैं। इसके अलावा 78 हॉर्स पावर वाला CNG-पावर्ड वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

पढ़ें :- Kawasaki KLX 230: कावासाकी KLX 230 इतने रुपये में लॉन्च , जानें बाइक की खूबियां
Advertisement