Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, एक परिवार के छह लोगों की मौत

बहराइच में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, एक परिवार के छह लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन

हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ। घटना में मृतक और घायल ऑटो बुक करके पयागपुर स्थित एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे ये हादसा हुआ।

हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराने का प्रयास कर रही है।

 

पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...
Advertisement