Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. TRAI Report : यूपी वाले सबसे ज्यादा बातूनी, मोबाइल फोन पर बात करने में खर्च करते हैं प्रतिमाह 4000 करोड़ रुपये

TRAI Report : यूपी वाले सबसे ज्यादा बातूनी, मोबाइल फोन पर बात करने में खर्च करते हैं प्रतिमाह 4000 करोड़ रुपये

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर बात करने में यूपी का कोई जोड़ नहीं है। देशभर में सबसे ज्यादा बात करने का रिकॉर्ड यूपी वालों के नाम है। यहां के लोग मोबाइल फोन (Mobile Phone)  पर हर महीने औसतन 36 घंटे बात करते हैं, लिहाजा देशभर में सबसे ज्यादा बिल भी यूपी वाले ही टेलीकाम कंपनियों को भरते हैं। इसमें इंटरनेट पर बिताया गया समय और पैसा शामिल नहीं है। इतना ही नहीं, व्हाट्सएप के जमाने में भी एसएमएस भेजने में यूपी नंबर वन है। इसका खुलासा टेलीकाम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ताजा रिपोर्ट में हुआ है।

पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े

बता दें कि यूपी में करीब 17 करोड़ लोगों के पास मोबाइल फोन (Mobile Phone)  हैं। यहां एक मोबाइल फोन (Mobile Phone)  धारक हर महीने 238 रुपये केवल बात करने में खर्च कर रहा है। यानी हर महीने यूपी वाले लगभग 4000 करोड़ रुपये टेलीकाम कंपनियों को बातचीत करने के एवज में दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूपी में 96 फीसदी से ज्यादा लोगों के पास प्रीपेड मोबाइल फोन (Prepaid Mobile Phone)  हैं। केवल चार फीसदी लोग ही पोस्टपेड यूजर (Postpaid User) हैं। सबसे कम 42 फीसदी प्रीपेड फोन (Prepaid Phone) जम्मू-कश्मीर में हैं। हालांकि दिल्ली के लोग भी पोस्टपेड का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, क्योंकि वहां सिर्फ 67 फीसदी प्रीपेड यूजर (Prepaid User) हैं। मुंबई में लगभग 78 फीसदी प्रीपेड यूजर हैं।

दिल्ली-मुंबई वाले भी कहीं नहीं ठहरते

दिल्ली हो या मुंबई या फिर कोलकाता ही क्यों न हो, बातूनीपन के मामले में यूपी (UP) वालों के आगे कहीं नहीं ठहरते हैं। यूपी (UP)  वाले मोबाइल पर हर महीने करीब 36 घंटे बात करते हैं। कोलकाता वाले 14 घंटे, दिल्ली वाले 15 घंटे और मुंबई वाले 13 घंटे मोबाइल पर बात करते हैं। यूपी (UP) वालों की इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही कॉल लगभग बराबर हैं। यानी 36 घंटे में लगभग 18 घंटे फोन किया जाता है और इतने ही घंटे फोन रिसीव किया जाता है।

मोबाइल फोन पर बात करने में शीर्ष पांच राज्य

पढ़ें :- योगी सरकार ने अगले छह माह तक यूपी में अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 के तहत हड़ताल पर लगाई रोक

उत्तर प्रदेश 36 घंटे
बिहार 22 घंटे
जम्मू-कश्मीर 19.30 घंटे
ओडिशा 19 घंटे
असम 18 घंटे

सर्वाधिक प्रति व्यक्ति प्रति माह मोबाइल बिल भरने वाले राज्य

उत्तर प्रदेश 238 रुपये
आंध्र प्रदेश 173 रुपये
तमिलनाडु- 167 रुपये
जम्मू-कश्मीर 165 रुपये

देश के सर्वाधिक मोबाइल फोन धारक पांच राज्य

उत्तर प्रदेश 16.4 करोड़
महाराष्ट्र 9.29 करोड़
बिहार 9.15 करोड़
आंध्र प्रदेश 8.4 करोड़
तमिलनाडु 8.1 करोड़

पढ़ें :- UP News: कल संभल जा सकते हैं राहुल गांधी, पीड़ित परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
Advertisement