Arya 3 trailer release: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। पिछले साल 3 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जिसे खूब तारीफें मिलीं। अब आज मंगलवार (23 जनवरी) को सीरीज के अंतिम वार का ट्रेलर रिलीज (Arya 3 trailer release) कर दिया गया। इसमें सुष्मिता (Sushmita Sen) जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं।
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
ट्रेलर की शुरुआत सुष्मिता (Sushmita Sen) के खुद पर बंदूक रखने से होती है, जैसे वह हत्या करना चाहती हो। सुष्मिता (आर्या) अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी बाधाओं से लड़ती हैं। इसमें दिख रहा है कि खतरनाक ड्रग माफिया (dangerous drug mafia) बनीं ईला अरुण को सुष्मिता किस तरह सबक सिखाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े क्रिमिनल्स से पंगा ले लिया है। ‘शेरनी’ बच्चों के लिए कुर्बानी देती दिखाई दे रही हैं।
ये हिंट है कि शायद इस सीजन के खत्म होते-होते आर्या की मौत हो जाएगी। राम माधवानी द्वारा निर्मित व सह-निर्देशित और अमिता माधवनी, राम माधवानी, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित ‘आर्या अंतिम वार’ का आखिरी पार्ट 9 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।