Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बीच दिल्ली में पटरी से उतरी ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बीच दिल्ली में पटरी से उतरी ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

By Abhimanyu 
Updated Date

G20 Summit, Delhi News: दिल्ली में चल रही जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) की तैयारियों के बीच प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के पास लोकल ट्रेन पटरी से उतर (Train derailed) गई। यह लोकल ट्रेन हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली (Palwal-New Delhi train) रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। हालांकि, इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है।

पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह

जानकारी के मुताबिक, पलवल नई दिल्ली लोकल ट्रेन अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच रविवार सुबह करीब 9 बजकर 47 मिनट पटरी से उतर गई। इस दौरान ट्रेन का सिर्फ एक कोच पटरी से उतर गया। लेकिन हादसे के बाद ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। डीसीपी रेलवे ने बताया कि दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। ऐसे में इस घटना को सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी गंभीर माना जा रहा है।  फिलहाल, भारतीय रेलवे के अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Advertisement