Trending Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखने के बाद आपके हंसते- हंसते पेट फूल जायेंगे. दरअसल सड़क पर ट्रैफिक जाम होने पर एक जेसीबी ड्राइवर ने अपनी जेसीबी को बीच सड़क पर ही खड़ी करके सो गया.
पढ़ें :- Viral video: शर्मनाक मामला, देवरिया के गौरीबाजार में शख्स ने बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर पटका, बेटे पर बरसाएं लात घूसें
थोड़े टाइम बाद लोगों ने देखा कि गाड़ियां तो आगे बढ़ रही है. लेकिन जेसीबी जिस जगह पर खड़ी है. उसी जगह पर खड़ी है और आगे बढ़ ही नहीं रही है. इस बीच किसी ने जब जेसीबी ड्राइवर के पास जाकर देखा तो पाया कि वह सो रहा है. जिसके बाद लोगों ने उसे जगाया तो फिर उसने जेसीबी को सड़क से किनारे किया.
Eat 5 Star and Do nothing Kinda kalesh, JCB driver sleeping in the middle of busy road pic.twitter.com/E1qlWEdLfX
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 22, 2024
पढ़ें :- Little Girl Adorable Dance Viral Video: क्यूट लड़की ने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल, डांस मूव्स ने फैंस को किया हैरान
जिसके कुछ समय बाद ट्रैफिक जाम हटा. हालांकि वीडियो कहां का है. इसके बारे में पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सोशल मीडिया और वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर JCB मशीन खड़ी है और ड्राइवर सो रहा है. इसी बीच कई उसके पास आता है और जगाने के बाद वह उठता है.